जामुड़िया में चिकन खरीदने को लेकर हुए झगड़े के कारण हुआ बवाल
जामुड़िया । चिकन की खरीद को लेकर हुए विवाद में एक निजी फैक्ट्री के सुरक्षा गार्डों पर ग्रामीणों पर लाठियां बरसाने का आरोप है। घटना बुधवार रात श्रीधर मेटल प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक निजी फैक्ट्री के सामने हुई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार दामोदरपुर गांव में भोला बाउरी नामक एक युवक की कारखाने के सामने पोल्ट्री की दुकान है। बीती रात करीब 11 बजे कारखाने का एक सुरक्षा गार्ड शराब के नशे में वहां गया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसकी खबर दामोदरपुर
गांव के लोगों को मिली तो स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कारखाने के सुरक्षा गार्डों ने उन पर लाठीचार्ज किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महिलाओं को लाठियों से पीटा गया। आरोप है कि बड़ी संख्या में स्थानीय लोग निजी कारखाने के गेट के सामने जमा हो गए और तोड़फोड़ की। हालात बिगड़ने पर मौके पर व्यापक संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया । कारखाने के अधिकारियों ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।