देंदुआ पंचायत में तीन कच्ची सड़क के पक्कीकरण निर्माण कार्य का किया गया शिलान्यास
सालानपुर । देंदुआ पंचायत के लेफ्ट बैंक व बठोंबाड़ी गांवों में तीन नई पक्की सड़कों का शिलान्यास किया गया। सड़क का उदघाटन ग्राम पंचायत के प्रधान शिमुला मरांडी, उप प्रधान रंजन दत्ता, पंचायत सदस्य रेखा मल्लिक, सामाजिक कार्यकर्ता व श्रमिक नेता मनोज तिवारी ने किया। मौके पर सुप्रकाश माजी, मोबिन खान व अन्य उपस्थित थे। इस दिन पंचायत समिति द्वारा लगभग डेढ़ लाख खर्च कर नारियल फोड़ कर पक्की सड़क लेफ्ट बैंक किला कार्यालय से नवांपारा तक पहली सड़क 150 फीट सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ। फिर लेफ्ट बैंक से कनेक्टिंग रोड न्यू कॉलोनी से हाड़ला रोड तक करीब दो सौ फीट सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ। पंचायत के 15 एफसी फंड से सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास पर 2 लाख रुपए खर्च किए गए। साथ ही बठोंबाड़ी गांव में नींव कार्य पर 1 लाख 30 हजार रुपए खर्च किए गए। मनोज तिवारी ने कहा कि बरसात के दिनों में इन सड़कों से लोगों को काफी परेशानी होती थी, लेकिन बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय के प्रयास से ऐसा किया गया। तीन सड़कों को पक्का किया जा रहा है।