देवाशीष घटक ट्रॉफी होम लीग क्रिकेट टूर्नामेट का शुभारंभ
बर्नपुर । तृणमूल यूथ कांग्रेस वार्ड नं 76 की ओर से ध्रुव डंगाल रेलवे क्रॉसिंग समीप डीएसए ग्राउंड में देवाशीष घटक ट्रॉफी होम लीग क्रिकेट टूर्नामेट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपमेयर अभिजीत घटक के अलावा अतिथियों में मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, भानु बोस, राजेश सिंह, संजय सिंह आदि उपस्थित थे। वहीं आयोजक कमेटी के राजीव सिंह, शशि सिंह, पप्पू मिश्रा आदि मौजूद थे। इस क्रिकेट टूर्नामेट का शुभारंभ उपमेयर अभिजीत घटक सहित अन्य अतिथियों ने स्वर्गीय देवाशीष घटक के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। टूर्नामेंट का पहला मैच मीडिया एकादश तथा सेलिब्रिटी एकादश के बीच खेला गया। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। तृणमूल यूथ कांग्रेस वार्ड नं 76 द्वारा पांचवे वर्ष इस होम लीग क्रिकेट टूर्नामेट का आयोजन किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय इलाके के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के साथ खेल को बढ़ावा देना है।