दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत
कुल्टी। कुल्टी थाना अंतर्गत चौरंगी फांड़ी के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 2 के कोदोवीटा मोड़ पर सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार एक चार पहिया मारुति बलेनो कार झारखंड से कोलकाता की ओर आ रही थी और उसी समय एक मोटरसाइकिल सवार कोदोविटा मोड़ पर सड़क पार कर रहा था। तभी बलेनो कार ने उसे टक्कर मार दी। वहीं मारुति चार पहिया बलेनो ने नियंत्रण खो दिया और कोलकाता जाने वाली सड़क के डिवाइडर को पार कर गया। चौरंगी फाड़ी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल मोटरसाइकिल सवार को पुलिस एंबुलेंस में इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार सवार सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वे मुर्शिदाबाद जा रहे थे! हालांकि, मोटर बाइक सवार का समाचार लिखे जाने तक पहचान नहीं हो पाई थी।