बंगला नववर्ष के उपलक्ष्य में आसनसोल क्लब में हुई सांस्कृतिक
आसनसोल । आसनसोल क्लब में बुधवार बंगला नववर्ष के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर पोसली उनके समूह ने एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत किया। गीत संगीत का दौर देर रात तक चलता रहा। उन्होंने ओ ननदी आर दू मुठी चवल ढेले दे हरी ते इलांग, ओम शांति ओम की गीत सुनयी। मौके पर आसनसोल क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ विश्वाल ने गायक को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। वहीं क्लब के वरिष्ठ सदास्य विकास चटर्जी एवं दीपक रुद्र ने गायका को शाल ओहकार सम्मान किया। मौके पार क्लब सचिव शोवन नारायण बसु, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह भरारा, मनोरंजन सचिव शंकरलाल शर्मा, गोपाल अग्रवाल, भगवती अग्रवाल, राकेश शर्मा, मुरारी अग्रवाल, प्रियंका बनर्जी, सुनील मुकीम, सुप्रभात बिस्वाल, बिन्नी सलूजा, जितेन्द्र सिंह, हिमाद्री घोष आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन स्वपन कुमार चौधरी ने किया ।