बंगाल की बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की गई
कोलकाता : बंगाल में भवानीपुर समेत तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा के बाद जारी सियासी सरगर्मी के बीच दिल्ली के दौरे पर गए विधानसभा में विपक्ष के नेता व नंदीग्राम से भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। शाह के साथ शुभेंदु की करीब 15 मिनट तक बैठक चली। जानकारी के मुताबिक इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बंगाल की ताज़ा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान राज्य में बिगड़ती कानून- व्यवस्था की स्थिति समेत ताजा राजनीतिक हालात के बारे में शुभेंदु ने शाह को अवगत कराया। वहीं, बैठक के बाद शुभेंदु ने शाह से मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर साझा करते हुए मुलाकात के लिए समय देने के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा- माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मिलकर हमेशा खुशी होती है। अपने व्यस्त कार्यक्रम में मेरे लिए समय निकालने के लिए मैं उनका आभारी हूं। बंगाल की बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की गई। वह जानते हैं कि राज्य में राजनीतिक हिंसा में कोई कमी नहीं आई है।बता दें कि इससे पहले बुधवार को अपने दौरे के पहले दिन सुवेंदु ने दो केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी एवं हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की थी और बंगाल से जुड़ी परियोजनाओं के बारे में चर्चा की थी।