हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए 15 दिन का समय
दुर्गापुर :- बुदबुद थाना के देवशाला गांव निवासी युवा तृणमूल कांग्रेस नेता चंचल बक्शी की हत्या के दो दिन बाद भी कोई अपराधी पुलिस गिरफ्त में नहीं आया है। गुरुवार को चंचल के परिवार वालों से मिलने बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अनुव्रत मंडल उर्फ केष्टो दा पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार वालों को सांत्वना दी एवं पुलिस से भी
बातचीत की एवं पुलिस को भी चैलेंज किया, पुलिस को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पंद्रह दिन का समय दिया। उस समय में गिरफ्तारी न होने पर भयंकर खेला होने की धमकी दी। अनुव्रत मंडल ने मीडिया कर्मियों के द्वारा हत्याकांड में तृणमूल कांग्रेस का कोई शामिल होने पर क्या सजा देने की मांग पर कहा कि अगर दल का कोई इस हत्या में शामिल है तो उसे पहले ही गोली मारना उचित होगा। उन्होंने कहा कि इस इस परिवार को में अच्छी तरह जानता हूं। गांव में इनका कोई दुश्मन नहीं है।