सिलाइ प्रशिक्षण कैम्प के समापन पर सभी चालीस विद्यार्थियो को सर्टिफिकेट और सामग्री दिया गया
कुल्टी । कुल्टी स्थित श्री गणिनाथ आश्रम में सेल आइएसपी, समयता मठ और असनसोल मध्यदेशीय वैश्य सभा (ट्रस्ट) राधानगर के सहयोग से विगत तीन महीनों से चल रहे सिलाइ प्रशिक्षण कैम्प के समापन पर सभी चालीस विद्यार्थियो को सेल के तरफ से सर्टिफिकेट, एक कैंची, कुछ कपड़े, रंग सेट और मिष्ठान दिया गया ।सीएसआर सेल आइएसपी और समयता मठ के अधिकारियों को पुष्पगुच्छ और केसरिया अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर सेल के सीनियर मैनेजर दिनेश शर्मा,अतनु जाना,सुदेशना मुखर्जी,सम्यता मठ के विश्वजीत मंडल और सौमित्र घोषाल उपस्थित रहे। आसनसोल मध्यादेशीय वैश्य सभा ट्रस्ट के संरक्षक अयोध्या प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय, सचिव राकेश साव,कोषाध्यक्ष पंचानन्द गुप्ता , दुर्गा प्रसाद साव, जितेन्द्र साव, पुर्व रेलवे के स्टेशन मास्टर राजीव साह,सुरज गुप्ता,सुनील साव उपस्थित होकर प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम को सफल बनाया । मंच का कुशल संचालन निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय ने किया । सीनियर मेनेजर दिनेश शर्मा ने कहा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास सेल कर रही है और भी कोई योजना आने पर संस्था के माध्यम से उन तक पहुचाया जाएगा। सम्यता मठ के सौमित्र घोषाल ने कहा ब्लाउज,पेटीकोट सिलाई के लिये महिलाओं को काम दिया जाएगा। संस्था के संरक्षक अयोध्या बाबु ने सेल के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा सेल द्वारा हमारी संस्था को काफी लाभ मिला है और भविष्य में मिलता रहे।संस्था के तरफ से सभी को मिष्ठान दिया गया।
विदित हो की सेल द्वारा महीने में दो बार मेडिकल केम्प लगाया जाता है । पिछले वर्ष मशरूम ट्रेनिंग योजना के तहत महिलाओ को प्रशिक्षण दिया गया था।
इस वर्ष सिलाई का ट्रेनिंग दिया गया।