पूर्व विद्यार्थियों का गठित बीसीई ईस्ट जोन आसनसोल चैप्टर का पहली बार एलुमनी मीट का आयोजन
बर्नपुर । बर्नपुर क्लब में सोमवार को भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के पूर्व विद्यार्थियों का गठित बीसीई ईस्ट जोन आसनसोल चैप्टर का पहली बार एलुमनी मीट का आयोजन में किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन बीसीई के 1976- 1980 बैच के पूर्व विद्यार्थियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान बीसीई से पढ़कर विभिन्न सरकारी विभागों के कार्यरत अधिकारियों ने कॉलेज व कार्यस्थल से जुड़े अनुभवों को अपने वक्तव्य में रखा। साथ ही नये अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिया। वहीं इसके पश्चात इस कॉलेज के वर्ष 1991- 1995 बैच के पूर्व छात्रों ने एलुमनी के सोविनियर का विमोचन किया गया। जिनमें सेल आईएसपी के एजीएम मनोज कुमार, बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारी रुपेश कुमार, ओएनजीसी के अधिकारी रणधीर कुमार शामिल है। एलुमनी मीट के दौरान बीसीई की वर्तमान प्रिंसिपल का संदेश पढ़कर पूर्व विद्यार्थियों को शुभकामना दी गई। साथ ही बीसीई एलुमनी के पूर्व छात्रों द्वारा मिलकर इस नाम से संगठन गठित किये जाने के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। एलुमनी मीट में विभिन्न राज्यों से पहुंचे कॉलेज के पूर्व छात्रों ने इस पहल की काफी सराहना करते हुए इसे अपनी जीवन से जुड़ी सुनहरी स्मृतियों में से एक बताया। बीसीई ईस्ट जोन आसनसोल चैप्टर के पहले एलुमनी मीट में पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, ओडिशा के विभिन्न हिस्से में रेलवे, सेल, भेल, ओएनजीसी, डीवीसी, सीपीडब्ल्यूडी, आईसीआईसीआई में कार्यरत अधिकारी वर्ग के 98 लोग शामिल हुए।