सेल आईएसपी की ओर से दुकान के लिए जगह अलॉट किया, इसे लेकर भाजपा- तृणमूल कांग्रेस के बीच हुआ विवाद
बर्नपुर । हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर स्टेशन रोड स्थित बाजार में सेल आईएसपी की ओर से दुकान के लिये जगह अलॉट किया गया था। इसे लेकर भाजपा- तृणमूल कांग्रेस के बीच विवाद हो गया था। सोमवार को यह विवाद और बढ़ गया। आसनसोल दक्षिण के विधायक अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में भाजपा नेता और समर्थक हीरापुर थाना के सामने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। विधायक अग्निमित्रा पाल ने भाजपा महिला कर्मी को आवंटित जगह पर दुकान बनाने में तृणमूल कर्मियों द्वारा बाधा दिए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस की भूमिका की कड़ी आलोचना की। दूसरी तरफ तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष अनूप माझी, पार्षद अशोक रुद्र के नेतृत्व में दर्जनों तृणमूल कर्मियों ने आईएसपी के टाउन विभाग कार्यालय समक्ष जमकर नारेबाजी की। साथ ही टाउन विभाग कार्यालय के गेट को धक्का देते हुए भीतर घुस गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान वहां मौजूद एसीपी प्रतीक राय, सीआई शिवनाथ पाल और थाना प्रभारी प्रसेनजित राय ने उग्र तृणमूल कर्मियों को शांत कराया। जिसके बाद अनूप माझी, पार्षद शिवानंद बाउरी, पार्षद अशोक रुद्र, कहकशा रियाज सहित कई पार्षदों ने सीजीएम टाउन से मिला। इस संबद्ध में पार्षद अशोक रुद्र ने बताया कि विवादित जगह पर लोगों के लिये शौचालय का निर्माण करा दिया जाये। साथ ही जिसे वो जगह आवंटित किया गया था और जो पहले से उस जगह पर दावा कर रहे हैं। दोनों को स्टेशन बाजार में ही दूसरा जगह आवंटित कर दिया जाये। वहीं तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष अनूप माझी ने मामूली विवाद को सुलझाने के बजाय विवाद को और बढ़ाने के लिये स्थानीय भाजपा विधायक की कड़ी आलोचना की।