जामुड़िया राजमार्ग 2 पर वाहन में शव मिलने से सनसनी
जामुड़िया : जामुड़िया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 2 स्थित चांदा मोड़ के पास एक स्कार्पियों में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। रक्त से लत पथ शव बरामद किया गया। मृतक स्कॉर्पियो गाड़ी के ड्राइवर सीट पर खून से लथपथ होकर पड़ा था। घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई। इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुट गई हैं। सूत्रों के अनुसार मृतक रानीसायर का रहने वाला राजेंद्र साव (40) बताया जा रहा है। वह जमीन के कारोबार से जुड़ा था। पुलिस उसे आसनसोल जिला अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच प्रताल में जुट गई है।