फुटपाठी दुकानदारों के लिए आंदोलन कर रहे एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष दानिश अजीज को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की ओर से शुक्रवार को गिरजा मोड़ से लेकर चेलीडंगा मोड़ तक अतिक्रमण और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर दुकान चलाने वाले के खिलाफ अभियान चलाया गया था। निगम के अभियंता और बोरो 4 और 5 के अधिकारी और सैनेट्री विभाग के एसआई एवं कर्मचारी मौजूद थे। अभियान के तहत सैकड़ों अवैध छोटे-छोटे दुकानों को या तो हटा दिया गया था या तोड़ दिया गया था। गिरजा मोड़ डेली मार्केट की दुकानों के सामने जो अवैध निर्माण किए गए थे उनको भी बुलडोजर से तोड़ा गया था। इसी मुद्दे पर एआईएमआईएम की ओर से भी पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष दानिश अजीज के नेतृत्व में विरोध किया गया। दानिश अजीज के नेतृत्व में एआईएमआईएम समर्थक गिरजा मोड़ पर रास्ते पर बैठ गए जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ। मौके पर मौजूद आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने उनको काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह अपनी इस मांग पर अड़े रहे कि जब तक तोड़े गए दुकानों के दुकानदारों को लिखित आश्वासन नहीं दिया जाएगा कि उनकी दुकानों को फिर से बनाया जाएगा। वह अपना प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे। काफी देर तक दानिश अजीज और पुलिस अधिकारियों के बीच बहस होती रही। आखिरकार पुलिस ने दानिश अजीज को हिरासत में ले लिया और पुलिस जीप में बिठाकर ले गई। हालांकि जीप में बैठने से पहले दानिश अजीज अपने समर्थकों से यह कहा कि इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन जारी रहना चाहिए। आसनसोल नगर निगम के अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर शहर में राजनीतिक गहमागहमी बनी रही।