केएनयू के कुलपति अपने चेंबर में बैठकर कार्यभार संभाला, विभिन्न विभाग के प्रोफेसर और अधिकारियों के साथ की बैठक
आसनसोल। कल्ला मोड़ बायपास स्थित काजी नजरूल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. साधन चक्रवर्ती ने कई दिनों के बाद विश्वविद्यालय में अपने कार्यालय के अंदर प्रवेश किया। सनद रहे कि बीते लगभग 45 दिनों से भी ज्यादा समय से यहां के शिक्षक, अशिक्षक एवं कर्मचारी कुलपति को हटाने की मांग पर आंदोलन कर रहे हैं। अब इस आंदोलन में विद्यार्थी भी शामिल हो गए हैं। बुधवार जब डॉ. साधन चक्रवर्ती अपने चेंबर में बैठकर पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि आज विभिन्न विभागों के प्रभारियों के साथ बात की और जानने की कोशिश की। उनकी क्या परेशानियां हैं। डॉ. साधन चक्रवर्ती ने बताया कि पहले भी वह इस तरह की बैठक करते रहे हैं। वहीं एक छात्र नेता शाजेब अब्बास ने कहा कि इस विश्वविद्यालय में फीस काफी ज्यादा ली जा रही है जो यहां के विद्यार्थियों के लिए देना मुमकिन नहीं है। इसके साथ यहां पर जो सुविधाएं विद्यार्थियों को मिल रही हैं और वह भी सही नहीं है। इसे के खिलाफ उनका प्रदर्शन बीते कई दिनों से जारी है। उन्होंने कहा कि जब तक इसकी मांगे पूरी नहीं होती। यह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। इनके पास हाईकोर्ट या किसी अदालत में जाने के पैसे नहीं हैं। संविधान द्वारा इनको जो शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का अधिकार दिया गया है उसी के तहत अपनी बात रखेंगे।