वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर पत्रकारों ने लगाया रक्तदान शिविर
आसनसोल। आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए पश्चिम बर्दवान जिला प्रेस क्लब की तरफ से वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे के उपलक्ष्य में रवींद्र भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में पश्चिम बर्दवान जिला प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने रक्तदान किया। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस अरुण प्रसाद, पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम, आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, विशिष्ट उद्योगपति विजय शर्मा, समाजसेवी हरि नारायण अग्रवाल, अंगिकार फाउंडेशन के कर्णधार सौभिक मुखर्जी, आसनसोल जिला अस्पताल के सुपर डॉ. निखिल चंद्र दास, ब्लड बैंक के प्रभारी संजीव चटर्जी, श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया और आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से जुड़े कर्मचारी उपस्थित थे। यहां पर पश्चिम बर्दवान जिला प्रेस क्लब के पत्रकारों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया । पत्रकारों ने आज अपने सामाजिक दायित्व का पालन करते हुए रक्तदान किया। मौके पर 27 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम ने कहा कि पश्चिम बर्दवान ज़िला प्रेस क्लब की कोशिश सराहनीय है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में रक्त की कमी हो जाती है, जिसे देखते हुए पत्रकारों के इस संगठन द्वारा इस रक्तदान शिविर का आयोजन निस्संदेह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से यह साबित होता है कि पत्रकार न सिर्फ अपने कार्यों से समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं। बल्कि इस देश और समाज के एक अच्छे नागरिक के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करते हैं। उन्होंने कहा कि आज वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे है यानी पत्रकारों को आजादी से काम करने का दिवस है। उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि एक पत्रकार निर्भय होकर और निष्पक्ष तरीके से सच्चाई को उजागर करें। यह पत्रकार ही है होते हैं जो समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं और यह बहुत जरूरी है कि वह निष्पक्ष तरीके से और बिना किसी डर और भय के अपना काम कर सके।