पानी की समस्या पर मेयर को सौंपा ज्ञापन
आसनसोल। आसनसोल नगर निगम के 56 नंबर वार्ड के पार्षद श्रावणी विश्वास के नेतृत्व में इस वार्ड की राधा नगर रोड माटी पाड़ा और राधा नगर रोड रेल गेट खटाल के निवासियों ने पानी की समस्या को लेकर मेयर विधान उपाध्याय से मिला। इस संबंध में पार्षद श्रावणी विश्वास ने कहा राधा नगर माटी पाड़ा में पाइप लाइन में जाम हो गया है जिस वजह से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। उन्होंने मेयर से अनुरोध किया कि उनके इलाके में पानी की व्यवस्था की जाए। मेयर ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द पाइप लाइन की जो समस्या है। वह दूर कर ली जाएगी। वहीं राधा नगर रोड रेल गेट खटाल पाड़ा में पाइपलाइन की समस्या के बारे में मेयर ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द वहां पर टेंडर निकाला जाएगा और जो पाइपलाइन नहीं है। वहां पर पाइपलाइन बिछाने का काम किया जाएगा।