काशीनाथ लाहिरी स्कूल के गेट के सामने स्कूल के छात्रों के अभिभावकों ने किया विरोध प्रदर्शन
बर्नपुर । बर्नपुर के रांगापाड़ा इलाके में स्थित काशीनाथ लाहिरी स्कूल के गेट के सामने स्कूल के छात्रों के अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि स्कूल प्रबंधन की मनमर्जी के कारण यहां के विद्यार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इनका कहना है कि अगर स्कूल का कोई विद्यार्थी 1 मिनट भी लेट आता है तो उसे स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया जाता। जबकि स्कूल के प्रिंसिपल के साथ 3 विद्यार्थी 15 मिनट देरी से आए लेकिन उनको स्कूल में प्रवेश करने की अनुमति दी गई। इसके अलावा बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर और भी तमाम तरह के आरोप लगाए। इनका कहना है कि स्कूल प्रबंधन अपनी मनमर्जी से स्कूल का परिचालन करता है जिस वजह से विद्यार्थियों को काफी दिक्कतें पेश आती हैं।