आज का पंचांग 13 मई 2023: कुंडली में है शनि दोष, करें शनिवार व्रत, जानें, राहुकाल, दिशाशूल, योग और नक्षत्र
दिल्ली । हर दिन किसी ना किसी देवी-देवता की पूजा की जाती है. शनिवार के दिन शनि देव की पूजा लोग करते हैं. शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है. व्यक्ति अपने जीवन में जैसे कर्म करता है, उसका फल शनि देव ही उसे देते हैं. हालांकि, लोगों को लगता है कि ये देवता बुरे हैं, पर ऐसा नहीं है. शनि देवता बुरे कर्मों का फल देते हैं तो आपके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के लिए आशीर्वाद और अच्छा फल भी देते हैं. इनकी पूजा करने से प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं. यदि आपकी कुंडली में शनि दोष है तो आप शनिवार का व्रत जरूर करें. ब्रह्म मुहूर्त में आप स्नान करें. साफ वस्त्र धारण करें और शनि देव की मूर्ति स्थापित करके विधि-विधान से पूजा करें. शनि देव की पूजा करने के समय आप उन्हें फल, फूल, काला तिल, काल वस्त्र, सरसों का तेल, काली उड़द आदि अपर्ति करें. इन्हीं चीजों से इनकी पूजा करना शुभ होता है. दिया जलाने के लिए हमेशा सरसों के तेल का ही इस्तेमाल करें. पूजा में शनि चालीसा, शनि देव का स्त्रोत पाठ करें. शनिवार व्रत की कथा सुनें या पढ़ें. मान्यता है कि नियमानुसार पूजा करने और व्रत रखने से शनि दोष, ढैय्या, साढ़ेसाती का नकारात्मक असर और दुष्प्रभाव जीवन से समाप्त हो जाता है. इस दिन बीज मंत्र का जाप करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं. आज के दिन आप शनि मंदिर में जाकर भी पूजा कर सकते हैं. जरूरतमंदों को तिल, तेल, उड़द दाल, वस्त्र आदि दान करके शुभ फल पा सकते हैं.
13 मई 2023 का पंचांग आज की तिथि – ज्येष्ठ कृष्णपक्ष अष्टमीआज का करण – कौलवआज का नक्षत्र – धनिष्ठाआज का योग – ब्रह्मआज का पक्ष – कृष्णआज का वार – शनिवारआज का दिशाशूल –पूर्व
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय सूर्योदय – 05:59:00 AMसूर्यास्त – 07:12:00 PMचन्द्रोदय – 26:11:59चन्द्रास्त – 12:41:59चन्द्र राशि– कुंभ
हिन्दू मास एवं वर्ष शक सम्वत – 1945 शुभकृतविक्रम सम्वत – 2080दिन काल – 13:31:28मास अमांत – वैशाखमास पूर्णिमांत – ज्येष्ठशुभ समय – 11:50:33 से 12:44:39 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त) दुष्टमुहूर्त– 05:31:52 से 06:25:57 तककुलिक– 06:25:57 से 07:20:03 तककंटक– 11:50:33 से 12:44:39 तकराहु काल– 09:17 to 10:56कालवेला/अर्द्धयाम– 13:38:45 से 14:32:51 तकयमघण्ट– 15:26:57 से 16:21:03 तकयमगण्ड– 13:59:02 से 15:40:28 तकगुलिक काल– 05:59 to 07:38