अर्हम
अच्छे आचार और अच्छे व्यवहार का आधार है अच्छे विचार। मनुष्य को अच्छे विचारों का आचरण करना चाहिए। ‘रोज की एक सलाह’ से पाठकों को अच्छे विचार प्राप्त हो सकेंगे, ऐसा विश्वास है। आचार्य महाश्रमण
14 मई
किसका है ? यह मत देखो। क्या है ? इस पर ध्यान दो। अच्छा विचार वह अच्छी कृति, फिर वह किसी की भी क्यों न हो, स्वीकार कर लो।
आचार्य महाश्रमण।