हरिनाम संकीर्तन में पहुंचे विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद, किया गया भव्य स्वागत
आसनसोल । निगम के 13 नंबर वार्ड स्थित बागबंदी ग्राम में सोलह आना कमेटी की ओर से आयोजित हरिनाम संकीर्तन में शनिवार की संध्या शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी सह धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद पहुंचे। मौके पर कृष्णा प्रसाद का भव्य स्वागत किया गया। वहीं कृष्णा प्रसाद ने पूजा अर्चना कर शिल्पांचल वासियों के सुख शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना किया। हरिनाम संकीर्तन में भक्ति भजन के दौरान वह थिरकने लगे। भक्तों के संग नाचे व गायन किया। ज्ञात हो कि कृष्णा प्रसाद अपने चार दिन के दौरे पर प्रयागराज के संगम में स्नान कर काशी विश्वनाथ में पूजा अर्चना कर देश वासियों के कल्याण हेतु कामना किया। आज के समय में कृष्णा प्रसाद बहुमुखी प्रतिभावान व्यक्तित्व बन गए है। शिल्पांचल में कही भी धार्मिक कार्यक्रम हो रहे है। कृष्णा प्रसाद को उस कार्यक्रम में विशेष अतिथि रूप में आमंत्रित किया जा रहा है। कृष्णा प्रसाद किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में पहुंच रहे है। उस जगह पर हजारों की संख्या में भक्तगण कृष्णा प्रसाद के जयकारा लगा रहे है। पूरा धार्मिक स्थल कृष्णा की आवाज से गूंज उठा रहा है। सनद रहे की बीते 5 मई को कृष्णा प्रसाद के ऐतिहासिक कलश यात्रा के बाद से उनका नाम हर घर घर में पहुंच गया है। उसके बाद से शिल्पांचल के किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जा रहा है। कृष्णा प्रसाद जहां तक हो सके सभी जगहों पर जाते है। आए दिन कृष्णा प्रसाद शिल्पांचल के एक चर्चित महान व्यक्ति के रूप में उभर रहे है। कृष्णा प्रसाद सिर्फ बंगाल ही नहीं पूरे देश में चर्चित हो गए है। बंगाल सहित दूसरे राज्यों में ख्याति प्राप्त कर रहे है।