आसनसोल वाईन शॉप में डकैती मामला में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आर्म्स के साथ एक गिरफ्तार
आसनसोल। आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत एसबी गोरई रोड स्थित सुमित्रा घांटी वाइन एफएल शॉप में हथियार से लैस तीन अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। डकैती ने हथियार की नोक पर 4 लाख रुपया लूट कर फरार हो गए। इसके बाद से ही आसनसोल दक्षिण थाना की पुलिस और मोबाइल टावर लोकेशन पीसी पार्टी सीसीटीवी के सहारे जांच में जुट गई। वहीं थाना प्रभारी आईसी कौशिक कुंडू के नेतृत्व में आसनसोल दक्षिण थाना की पुलिस ने रात से ही जांच शुरू कर दिया था। रविवार की सुबह लगभग 12 बजे निघा निवासी प्रताप दास को गिरफ्तार किया। आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मामले में प्रताप दास नामक एक व्यक्ति को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। तीन अपराधियों में से एक अपराधी की शिनाख्त की गई थी। पुलिस को शक था कि 3 अपराधियों में से एक अपराधी का नाम प्रताप दास है। उसके ऊपर इससे पहले भी कई मामला दर्ज है। उसने एक स्कार्फ और टोपी पहन रखी थी जिससे पुलिस को संदेह हुआ कि यह प्रताप दास ही है। पुलिस के पास पहले के एक मामले की वजह से प्रताप दास का मोबाइल नंबर था। पुलिस ने तुरंत उस नंबर को ट्रैकिंग पर डाल दिया। उस वक्त टावर लोकेशन जिस तरफ दिखा रहा था। पुलिस को पता था कि वह निघा में रहता है। लेकिन पुलिस उस पर हाथ डालने से पहले इसे लेकर निश्चित होना चाहती थी। इसलिए पुलिस ने इंतजार करना अच्छा समझा। रविवार सुबह जब प्रताप दास का मोबाइल ऑन हुआ जो पता चला कि टावर लोकेशन निघा मैं उसके घर पर दिखा रहा है। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया। पुलिस की एक टीम निघा उसके घर के आस पास पहुंची। लेकिन फिर जब टावर लोकेशन देखा गया तो पता चला कि वह मोहिशिला की तरफ आ रहा है। पुलिस की टीम जब महिशिला की तरफ आने लगी तो फिर से एक बार टावर लोकेशन शर्च किया गया तो पाया गया कि वह आसनसोल जिला अस्पताल के पास है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आसनसोल जिला अस्पताल जाकर उसे पकड़ लिया। कौशिक कुंडू ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस उसे लेकर निघा उसके घर गई और इस अपराध में इस्तेमाल एक बंदूक और एक गोली बरामद किया गया। कौशिक कुंडू ने बताया कि पूछताछ के दौरान प्रताप दास ने कहा कि उनके दो साथी बंदूक की नोक पर लूट का सारा माल लेकर फरार हो गए। कौशिक कुंडू ने कहा कि इसकी भी जांच की जा रही है। अन्य दोनों अपराधी झारखंड के बताए जा रहे हैं। कौशिक कुंडू ने कहा कि सोमवार आरोपी को आसनसोल कोर्ट में पेश कर रिमांड में लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।