दिशा आई हॉस्पिटल ने आसनसोल में अपनी 18वीं शाखा खोली
आसनसोल । पूर्वी भारत के सबसे बड़े अत्याधुनिक नेत्र अस्पताल दिशा आई हॉस्पिटल्स के नए केंद्र का उदघाटन श्रम कानून और न्यायिक मंत्री मलय घटक और रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सौमातमानंद जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उप मेयर अभिजित घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, इन्द्राणी मिश्रा, वार्ड पार्षद दीपा चक्रवर्ती, तपन बनर्जी और दिशा आई हॉस्पिटल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ.देबाशीष भट्टाचार्य उपस्थित थे। ज्ञात हो की 10,000 वर्ग फुट में फैला, यह दिशा की 18वीं हॉस्पिटल शाखा है। जिसमें 1 ऑपरेशन थिएटर, 15 बेड और 5 ओपीडी क्लीनिक हैं, जिसमें सभी आधुनिक उपकरणों के साथ-साथ बेहतरीन जांच और सर्जिकल सुविधाएं हैं। मौके पर
उपस्थित हॉस्पिटल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. देबाशीष भट्टाचार्य ने कहा कि “दक्षिण बंगाल में रोगियों की संख्या बढ़ रही है और हमने सोचा कि इस क्षेत्र में अपनी शाखाओं को बढ़ाना ही उचित होगा। आसनसोल में नई शाखा हमारी दुर्गापुर शाखा के अतिरिक्त है और हम दक्षिण बंगाल के मरीजों की अधिक कुशलता से सेवा कर सकेंगे। नई शाखा सभी आधुनिक उपकरणों से लैस है, ताकि मरीजों को सस्ती कीमत पर बेहतरीन सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने बताया की दिशा आई हॉस्पिटल्स ने हाल ही में दक्षिण बंगाल के सिउरी, सैंथिया, रानीगंज और चित्तरंजन में ‘विजन केयर क्लिनिक’ लॉन्च किया है। दिशा आई हॉस्पिटल आसनसोल में सोमवार से शनिवार तक सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेगा।