इंस्टाग्राम का नया ऐप मचाएगा धमाल, ट्विटर की होगी छुट्टी!
दिल्ली । फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा एक नए सोशल मीडिया पर काम कर रही है। ये इंस्टाग्राम का नया टेक्स्ट बेस्ड ऐप है, जिसकी सीधी टक्कर ट्विटर से होगी। रिपोर्ट्स के असेस, अपकमिंग सोशल मीडिया ऐप की टेस्टिंग चल रही है। कंपनी कुछ सेलिब्रिटीज और इंफ्लुएंसर्स के साथ मिलकर ये टेस्टिंग कर रही है। इसके अलावा कुछ महीनों तक क्रिएटर्स के चुनिंदा ग्रुप ने भी इस ऐप का इस्तेमाल किया है। नए ऐप के साथ मेटा, एलन मस्क की माइक्रोब्लॉगिंग सर्विस कंपनी से मुकाबला करने की कोशिश करेगी। प्रोफेसर लिया हेबरमैन ने इंस्टाग्राम के अपकमिंग ऐप का डिटेल्ड स्क्रीनशॉट शेयर किया है। हेबरमैन यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में यूसीएलए एक्सटेंशन की सोशल एंड इंफ्लुएंसर मार्केटिंग इंस्ट्रक्टर हैं। नया ऐप इंस्टाग्राम से अलग होगा, लेकिन इसमें अकाउंट लिंक करने का ऑप्शन मिल सकता है।