अवैध कोयला के साथ दो गिरफ्तार
आसनसोल । बाराबनी थाना पुलिस ने इलाके में सघन छापामारी अभियान चलाकर एक चार पहिया वाहन में लदी अवैध कोयला समेत रंजीत घोष तथा बंधन खान नामक दो को धर दबोचा। उक्त वाहन में लदे कोयले को जब्त कर उन आरोपितों को रविवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन आरोपितों की जमानत खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पहले भी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वाहन पर लदी कोयला एनएच दो के माध्यम से कहीं जा रही है। पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने अपना जाल बिछाया था और उक्त वाहन समेत एक को धर दबोचा था।