यूपी पुलिस ने 25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त को हीरापुर थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार
आसनसोल । उत्तर प्रदेश सरकार की लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 29.7.2018 को आयोजित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुई धांधली में सम्मिलित फरार चल रहे 25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त स्व. मोहन प्रसाद के पुत्र गणेश प्रसाद को हीरापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इनामी आरोपी बीते 3 वर्षो से यूपी से फरार होकर बर्नपुर के चित्रा इलाके स्थित एक फ्लैट में शरण ले रखा था। यूपी के एसटीएफ पुलिस ने अभियुक्त की तलाशी करते हुए पश्चिम बर्दवान के हीरापुर थाना पहुंची। हीरापुर थाना पुलिस के सहयोग से इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार की।