बागवानी और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग पर एक वर्कशॉप का आयोजन
दुर्गापुर । फॉस्बेक्की और पिनकल ग्रुप ने संयुक्त रूप से दुर्गापुर में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और बागवानी विभाग के सहयोग से बागवानी और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया। पिनकल कंपनी के परिसर में आयोजित इस सेमिनार में हार्टिकल्चर एंड फुड प्रासेसिंग मंत्रालय के मंत्री मोहम्मद गुलाम रब्बानी, कृषि मंत्री प्रदीप मजुमदार, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर सुधीर नीलकांतम, एडीडीए वाइस चेयरमैन कवि दत्ता, पिनकल होंडा के चेयरमैन विमल पटवारी, आईएएस डॉ. सुब्रत गुप्ता, ऐडिशनल चीफ सेक्रेटरी नाबार्ड के जेनरल मैनेजर पार्थ मंडल उपस्थित थे। वर्कशॉप में फॉस्बेक्की के अध्यक्ष आरपी खेतान, महासचिव सचिन राय, गौरीशंकर अग्रवाल, स्वपन चौधरी सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। मौके पर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में इस क्षेत्र में क्या-क्या संभावनाएं हैं और कैसे इस क्षेत्र को और विकसित किया जा सकता है। इसे लेकर वर्कशॉप में जानकारी दी गई। प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने फॉस्बेक्की के सदस्यों को आश्वासन दिया कि खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए और इस उद्योग में जो संभावनाएं है। उनको पूरा करने के लिए संगठन को पूरा सहयोग दिया जाएगा। वाणिज्यिक संगठन के सदस्यों ने कहा कि वर्कशॉप बहुत में बहुत कुछ सीखने और जानने का मौका मिला। प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें जो आश्वासन दिया इससे उनको काफी विश्वास मिला है कि हॉर्टिकल्चर एंड फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को इस क्षेत्र में और बढ़ावा दिया जा सकेगा।