जामुड़िया में भाजपा के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ी जनसैलाब, वक्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
जामुड़िया । राज्य सरकार के दुर्नीति और बेरोजगारी की समस्या एवं पंचायत चुनाव के पूर्व शक्ति प्रदर्शन को लेकर भारतीय जनता एससी मोर्चा की ओर से जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में विशाल महाजुलूस निकाला गया। जुलूस जामुड़िया के अखलपुर से शुरू होकर विभिन्न इलाकों का परिभ्रमण करते हुए थाना मोड़ के पास आकर सभा में तब्दील हो गया। इस मौके पर आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक अग्निमित्र पॉल, प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा, विधायक दिवाकर ढोदामि, चंदना बाउड़ी, लखन घुरुई, विवेकानंद बाउड़ी, भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप दे, शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी सह भाजपा नेता कृष्णा प्रसाद, प्रदेश नेता तापस राय, प्रमोद पाठक, सांतोष सिंह, भाजपा जिला महासचिव आशा शर्मा, प्रशांत चक्रवर्ती, पवन सिंह, सभापति सिंह सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक शामिल थे। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने केंद्र सरकार राज्य की जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। वहीं राज्य की तृणमूल सरकार पर तीखी आलोचना किया। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार में आधे से अधिक विधायक व मंत्री सीबीआई के रडार पर है। कई विधायक व मंत्री जेल की हवा खा रहे है। राज्य में हो रहे दुर्नीति के खिलाफ भारतीय जनता एससी मोर्चा सातों विधानसभा क्षेत्र में इस प्रकार के विशाल जुलूस निकालकर लोगों को राज्य सरकार की दुर्नीति के बारे में अवगत कराएगी। वहीं कहा गया कि आगामी पंचायत चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से जीत दिलानी होगी।