आसनसोल । नगर निगम के 59 नंबर वार्ड के पार्षद जाकिर हुसैन के नेतृत्व में सोमवार उस क्षेत्र के कुछ लोग मेयर विधान उपाध्याय से मिलने आए। उन्होंने कहा कि 59 नंबर वार्ड के लछीपुर इलाके के भट्टा रोड में नगर निगम का एक कम्यूनिटी हाल है, लेकिन उस पर पिछले कुछ समय से एक स्वयं सेवी संस्था द्वारा कब्जा कर लिया गया था। जाकिर हुसैन ने कहा कि पहले उस स्वयं सेवी संस्था द्वारा यह बताया गया था कि वह हफ्ते में एक बार वहां के लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए कम्युनिटी हॉल के एक कमरे का उपयोग करेंगे। इसके लिए उन्हें कम्युनिटी हॉल की चाबी उपलब्ध कराई गई थी। लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने पूरे कम्युनिटी हॉल पर कब्जा कर लिया। हालत यह हो गई कि अब वहां के लोगों को ही कम्युनिटी हॉल का इस्तेमाल करने को नहीं मिल रहा है, पिछले 6 महीने से कम्युनिटी हॉल में ताला लगा हुआ है। जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों के सामने करना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज उन्होंने मेयर से मुलाकात की और कहा कि स्थानीय लोगों को कम्युनिटी हॉल की चाबी उपलब्ध कराई जाए। क्योंकि वह कम्युनिटी हॉल नगर निगम का है और वहां के लोगों के काम आना चाहिए। जाकिर हुसैन ने कहा कि मेयर ने आश्वासन दिया है कि आगामी 5 तारीख से पहले कम्युनिटी हॉल का ताला खोल दिया जाएगा। स्थानीय लोग उस कमेटी हॉल को इस्तेमाल कर पाएंगे।