आसनसोल । वर्ष 2026 में बंगाल विधानसभा चुनाव होने वाली है, ऐसे में राजनीतिक दलों के साथ-साथ प्रशासन की तरफ से भी तैयारी शुरू हो चुकी है। सोमवार आसनसोल जिला अधिकारी कार्यालय के सभागार में एक सर्वदलीय बैठक हुई। इस बैठक में मतदाता सूची को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में उपस्थित कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, माकपा सहित सभी दलों के प्रतिनिधियों ने मतदाता सूची को पूरी तरह से स्वच्छ और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया। इस मौके पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए पश्चिम बर्दवान के जिला शासक एस पन्नाबलम ने कहा कि पश्चिम बर्दवान जिला के सभी राजनीतिक दलों को साथ लेकर एक सर्वदलीय बैठक हुई। इस बैठक में मतदाता सूची पर चर्चा हुई और उसे किस तरह से स्वच्छ और पारदर्शी बनाया जाए। उस पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव लिए गए। उन्होंने कहा कि 6 जनवरी 2025 को जो अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की गई थी। उसके बाद भी जो नाम ऑनलाइन जुड़े हैं या जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है या स्थानांतरण हुआ है उन सभी नामों को लेकर चर्चा हुई और यह सुनिश्चित करने की बात कही गई की मतदाता सूची में किसी प्रकार की कोई अस्वच्छता न रहे। दूसरी तरफ जब हमने कुछ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बात की तो पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती और टीएमसी के महासचिव आकाश मुखर्जी ने कहा कि बैठक में मतदाता सूची को लेकर चर्चा हुई और किस तरह से इसे पूरी तरह से स्वच्छ और पारदर्शी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन भी कई मतदाताओं के नाम पंजीकृत किए गए हैं जिस वजह से 6 जनवरी 2025 को निकले अंतिम मतदाता सूची के बाद भी राजनीतिक दलों के मन में मतदाता सूची को लेकर कुछ सवाल हैं। इन सवालों का निराकरण जरूरी है। तभी मतदाता सूची के पारदर्शिता पर सभी को भरोसा होगा। पिछले कुछ समय से देखा गया है कि चाहे किसी मतदाता की मृत्यु हो जाए या उसका स्थानांतरण हो वहां पर मतदाता सूची से नाम कटा नहीं जाता है। वहीं ऐसा भी देखा गया है कि एक एपिक नंबर पर कई मतदाताओं के नाम पंजीकृत हैं। इन सब मुद्दों को सही करने की आवश्यकता है। ताकि मतदाता सूची पूरी तरह से पारदर्शी और स्वच्छ हो सके।