मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल ने आसनसोल-दुमका सेक्शन का विंडो ट्रेलिंग और स्टेशन का किया निरीक्षण
आसनसोल । परमानन्द शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने ट्रैक, ओएचई, सिगनल आदि के संरक्षा पहलुओं को देखने के लिए आसनसोल-दुमका सेक्शन का शुक्रवार विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। श्री शर्मा ने दुमका, देवघर, सिमुलतला, संकरपुर और विद्यासागर स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के विकास कार्यों के साथ-साथ यात्री सुख-सुविधाओं की मदों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यात्री सुख-सुविधाओं में सुधार को लेकर, स्टेशन के सौंदर्यी और पार्किंग में सुधार और कुछ नई ट्रेनों की मांग के संबंध में सुनील सोरेन, माननीय सांसद / दुमका के साथ बैठक की।