दुर्गापुर के आर्चरी (तीरंदाजी) कैंप में फिरोज खान (एफके) को स्पेशल गेस्ट ऑफ ऑनर के लिए शामिल होने का दिया गया आमंत्रण
दुर्गापुर । दुर्गापुर में पूर्व इंटरनेशनल स्कूल समर आर्चरी कैंप कर रही है जो डोला और राहुल बनर्जी स्पोर्ट्स फाउंडेशन के साथ सहयोगी हो कर दो दिनों का तीरंदाजी कैंप दुर्गापुर के सिटी सेंटर में 16 और 17 जून 2023 को होने जा रहा है। दुर्गापुर में ये पहली बार इस तरह का तीरंदाजी कैम्प हो रहा है। इस कैंप में (एफके) ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर फिरोज खान को स्पेशल गेस्ट ऑफ ऑनर बनते हुए पूर्व इंटरनेशनल स्कूल के तरफ से फिरोज खान को ऑफिशियल लेटर के जरीया इनवाइट किया गया है। फिरोज खान इसमें शामिल होकर यंग प्लेयर को प्रोत्साहित और हौसला बढ़ाएंगे। फिरोज खान ने पूर्व इंटरनेशनल स्कूल का तारीफ करते हुए बताया कि स्कूल के तरफ से यह बहुत ही अच्छा पहल लिया गया। जिसे दुर्गापुर और पूरे वेस्ट बंगाल स्टेट में आर्चरी (तीरंदाजी) गेम को और इसके खिलाड़ी को बहुत ज्यादा बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने स्कूल की पहल में पूरी तरह से साथ देने का वादा किया।