मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल ने आसनसोल-दुमका सेक्शन का विंडो ट्रेलिंग और स्टेशन का किया निरीक्षण
1 min read
आसनसोल । परमानन्द शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने ट्रैक, ओएचई, सिगनल आदि के संरक्षा पहलुओं को देखने के लिए आसनसोल-दुमका सेक्शन का शुक्रवार विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। श्री शर्मा ने दुमका, देवघर, सिमुलतला, संकरपुर और विद्यासागर स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के विकास कार्यों के साथ-साथ यात्री सुख-सुविधाओं की मदों का भी निरीक्षण किया।