शहर में बढते अपराधों पर नकेल कसने के लिए आसनसोल चेंबर आफ कामर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने लिखा पुलिस आयुक्त को पत्र
आसनसोल । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में पिछले कुछ दिनों से आपराधिक मामले में आई वृद्धि को लेकर सोमवार को आसनसोल चेंबर आफ कामर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखा। अपने पत्र में सबसे पहले उन्होंने आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स की तरफ से आसनसोल में नव नियुक्त पुलिस आयुक्त का स्वागत किया । इसके उपरांत उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश पिछले कुछ दिनों मे शहर में कुछ अपराधिक घटनाओं के होने से व्यवसायियों में एक भय का माहौल बन गया है। ऐसे में उनके भय को दुर करने की जरूरत है। उन्होंने इस दिशा में कुछ सुझाव दिए जिनमें पुलिस की गश्ती गाड़ी में सायरन की व्यवस्था करने की सलाह दी जिससे अपराधी आतंकित रहते है। बाजार एवं बैंक क्षेत्र में कम से कम पुलिस की दो गाड़ीयां हमेशा घुमती रहें। प्रत्येक वित्तीय संस्थान को अपनी सुरक्षा व्यवस्था को दिखाकर पुलिस प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया जाए अन्यथा उन्हें ट्रेड लाइसेंस ना नहीं दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स में पुलिस प्रशासन की तरफ से बैंक एवंं सोने के दुकानदारों को बुलाकर एक सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जाये जिससे लापरवाही करने वालों पर अंकुश लगने की सम्भावना बढ़ जायेगी ।