हथियार व कारतूस के साथ पुलिस ने एक को दबोचा, लिया रिमांड
आसनसोल । रानीगंज थाना पुलिस ने अपनी पेट्रोलिंग डयूटी के दौरान रानीगंज बस स्टैंड के पास छापामारी कर हथियार के साथ एक आरोपी गुलशन मंडल को धर दबोचा। तलाशी के दौरान इसके पास से पाइपगन तथा जिंदा कारतूस बरामद किये गए। पकड़े गए आरोपित को सोमवार को आसनसोल कोर्ट में हाजिर किया गया। पुलिस ने उक्त पूरे मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए उसकी पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की सात दिन की रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि बीते रविवार की रात पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि यह आरोपी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगा है। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन उसे दबोच लिया।
नाबालिग का यौन शोषण, आरोपित सलाखों के पीछे
आसनसोल । कुल्टी थाना क्षेत्र इलाके की रहने वाली एक नाबालिग युवती के यौन शोषण मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर अपनी छानबीन आगे बढ़ाती हुई कुल्टी थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक आरोपी रामजाने रुइदास को गिरफ्तार किया। उसे सोमवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।