राजभाषा पखवाड़ा 2021 के तहत हिंदी कविता-लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
आसनसोल । आसनसोल मंडल में राजभाषा पखवाड़ा-2021 समारोहपूर्वक मनाया जा रहा है। रेलवे के अधिकारियों और कार्मिकों को राजभाषा के प्रति जागरुक करने के लिए इसके अंतर्गत अनेक प्रकार के रोचक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में, हिंदी कविता-लेखन प्रतियोगिता में सोमवार को ‘दामोदर सभाकक्ष’ में विभिन्न विभागों /स्टेशनों से आए कुल 15 प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए राजभाषा अधिकारी डॉ. मधुसूदन दत्त ने राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित होने वाली इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के औचित्य और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में पहले से दो विषय निर्धारित थे – क) कोरोना(कोविड-19) अथवा ‘पर्यावरण’। इस प्रतियोगिता में के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय, तृतीय सहित तीन प्रेरणा पुरस्कार भी रखे गए हैं। सफल प्रतिभागियों को राजभाषा पखवाड़ा-2021 के अंतिम चरण के रूप में 15 तारीख को विवेकानंद इंस्टीच्यूट में निर्धारित ‘पुरस्कार वितरण समारोह’ में पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी मनीष के साथ साथ राजभाषा टीम के कार्मिक भी उपस्थित थे। अपने अध्यक्षीय संबोधन में मनीष ने कहा कि आप सभी प्रतिभागियों की भागीदारी के कारण ही हमलोगों के कार्यक्रम सफल और सार्थक होते हैं। आप लोग अपने-अपने क्षेत्र में राजभाषा हिंदी के ध्वजा-वाहक हैं। आप हमारे इस भरोसे को कायम रखेंगे।