एक दिवसीय ( के प्रो) कराटे प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
बर्नपुर। बर्नपुर मिडटाउन क्लब प्रांगण में रविवार को आसनसोल होम प्वाइंट कराटे सोसाइटी एवं बर्नपुर मिडटाउन क्लब की ओर से एक दिवसीय ( के प्रो) कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पुरुलिया, बांकुड़ा, कोलकाता, मालदा सहित शिल्पांचल के कुल 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न वर्ग में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। क्लब के महासचिव श्रीकांत शाह ने बताया की बर्नपुर शहर में पहली बार कराटे और किक बॉक्सिंग जैसे खेल के इस स्तर की प्रतियोगिता आयोजन आसनसोल कराटे होम प्वाइंट सोसाइटी के सहयोग से किया गया। जिससे पूरे शिल्पांचल में इस खेल को और बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेल आईएसपी के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी सहित अतिथियों में क्लब के डायरेक्टर हरजीत सिंह, बिजय सिंह, सुरजीत सिंह मक्कड़, करुणाकर, रंजीत सिंह एवं अंतर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग खिलाड़ी जय घोष आदि उपस्थित थे।