हूल दिवस के उपलक्ष्य में निकली गई बाइक रैली
बर्नपुर । बर्नपुर लेक्चर सम्मलेत की ओर से हूल दिवस के उपलक्ष्य में बाइक रैली निकाली गई। जो हरामडीह से प्रारंभ होकर विभिन्न गांव की परिक्रमा की। रैली में तीर, धनुष के साथ पारंपरिक परिधानों को धारण किये युवकों ने हूल दिवस को सफल बनाने का प्रचार किया। बर्नपुर लेक्चर सम्मलेत के हीरालाल सोरेन ने बताया 30 जून को होने वाली हूल दिवस के उपलक्ष्य पर ही यह बाइक रैली निकाली गई। वर्ष 1855 में सिद्धू मुर्मू और कानू मुर्मू के नेतृत्व में किया गया हूल विद्रोह के स्मरण में हर साल की तरह इस बार भी हूल दिवस के रूप में मनाया जाता है। काफी समय से आदिवासी समाज इसे ही भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का पहला संग्राम की मान्यता देने के साथ हूल दिवस के दिन सरकारी अवकाश की घोषणा करने की मांग की जा रही है।