तीन माह से संचालित जल सेवा केंद्र का समापन किया गया शरबत, मिठाई, चना एवं बताशा वितरण कर
कुल्टी । कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा सोमवार को कुल्टी स्टेशन मोड़ में बीते तीन माह से संचालित जल सेवा केंद्र का समापन शरबत के साथ मिठाई, चना एवं बताशा वितरण कर किया गया। इस अवसर पर सुबह से अपराह्न तक सैकड़ो की संख्या में छात्र छात्राएं, राहगीर को शरबत, चना, बताशा के साथ शीतल जल वितरण किया गया। समाजसेवी संस्था कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा कुल्टी स्टेशन मोड़ में बीते 15 वर्षों से प्रत्येक वर्ष गर्मी के आगमन के साथ ही अप्रैल माह से जून माह तक नियमितरूप से 3 महीने तक जल सेवा केंद्र के माध्यम से लोगों को शुद्ध एवं शीतल जल के साथ चना, बताशा का वितरण किया जाता है। इस वर्ष भी अप्रैल से आरंभ जल सेवा केंद्र का आयोजन कर सोमवार को समापन किया गया। आयोजको ने बताया कि बारिश की शुरुआत होने के कारण इस वर्ष की जल सेवा का समापन किया गया। कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा कुल्टी स्टेशन मोड़ में लगाई जाने वाली जल सेवा से भीषण गर्मी में प्रत्येक दिन सैकड़ो राहगीर, रेलयात्री, दैनिक मजदूर, स्कूली छात्र छात्राओं को विशेष लाभ मिलता है। साथ ही जल सेवा के साथ यहां नियमित रूप से चना एवं बताशा के साथ साप्ताहिक शरबत की सेवा दी जाती है। कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा यह सेवा लागभग 15 वर्षो से नियमित रूप से दी जा रही है। कुल्टी मदद फाउंडेशन के संस्थापक सह महासचिव रवि शंकर चौबे ने बताया कि कुल्टी स्टेशन मोड़ में जल सेवा केंद्र से भीषण गर्मी में सैकड़ो लोगों को राहत मिलती है। उनकी संस्था का सौभाग्य है कि यह सेवा नियमितरूप से चल रहा है, भविष्य में भी ये सेवा नियमित रूप से जारी रहेगी।