शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सायोनी घोष को ईडी ने किया तलब
कोलकाता । शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस के युवा प्रदेश अध्यक्ष सह बंगाली अभिनेत्री सायोनी घोष को ईडी ने जारी किया नोटिस। ईडी इन दिनों पश्चिम बंगाल में दस्तक दे चुकी है। कई राज्यों में छापामारी के बाद ईडी ने बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस के युवा प्रदेश अध्यक्ष और बंगाली अभिनेत्री सायोनी घोष को नोटिस जारी किया है। बता दें ईडी ने सायोनी घोष को शुक्रवार 30 जून को सीजीओ कॉम्प्लेक्स कोलकाता स्थिति जांच एजेंसी के कार्यालय में पेश होने को कहा है। सायोनी घोष से कुछ वित्तीय लेन-देने के बारे में पूछताछ की जाएगी।
सायोनी घोष को किया तलब
ईडी ने सायोनी घोष को शुक्रवार 30 जून को सीजीओ कॉम्प्लेक्स कोलकाता स्थिति जांच एजेंसी के कार्यालय में पेश होने को कहा है। सायोनी घोष से कुछ वित्तीय लेन-देने के बारे में पूछताछ की जाएगी। वित्तीय लेन-देन के बारे में होगी पूछताछ। बता दें कि कुंतल घोष पर जब जांच चल रही थी, तब सायोनी घोष का नाम सामने आया था। इसलिए, केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें तलब किया है।
ईडी ने अभिषेक बनर्जी को किया था तलब
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ईडी ने इसी घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को तलब किया था।
अब तक कई लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, उनकी करीबी दोस्त अर्पिता मुखर्जी और शिक्षा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों को घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया है।