रथ मेला का पंडाल टूट कर गिरा, दो लोग घायल
आसनसोल । भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के आठवें दिन बुधवार को आसनसोल बुधा मैदान से भगवान जगन्नाथ की उल्टा रथ निकाली गई। उल्टा रथ को लेकर सुबह से ही शहर में चहल पहल रही। रथ यात्रा देखने व इसमें शामिल होने के लिए सुबह से ही दूर दराज के लोगों का आसनसोल पहुंचना शुरू हो गया था। बुधा मैदान में भक्तों का समागम हुआ था। लेकिन अचानक पंडाल टूट कर गिर जाने से वहां पर अफरा-तफरी मच गई। तेज आवाज के साथ पंडाल टूट के गिर गया। उस वक्त पंडाल के अंदर बड़ी संख्या में भक्त थे। लेकिन गनीमत रही कि भगवान जगन्नाथ देव का रथ वहां पर मौजूद था और पंडाल रथ के कारण भक्तों के ऊपर नहीं गिरा। वरना बहुत बड़े पैमाने पर जान का नुकसान हो सकता था। इस घटना में 2 लोगों को चोटे आई हैं जिनमें से एक को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। सूचना पाकर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि उल्टा रथ निकलने वाला था। उससे पहले पूजा अर्चना की जा रही थी अचानक पंडाल गिर गया जिसमें 2 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इस्कान की तरफ से ही घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम भी इनके साथ हैं और अगर किसी भी तरह की मदद की जरूरत होगी तो आसनसोल नगर निगम इसके लिए हमेशा तत्पर है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो शिकायत आ रही है कि पंडाल में कुछ खराबी थी। इस वजह से दुर्घटना हुआ।