तृणमूल कांग्रेस की दीवार लेखन पर बीजेपी का पोस्टर, विवाद
सालानपुर । सालानपुर ब्लॉक के डेंडुआ पंचायत के मैथन डैम की सड़क पर शौचालय की दीवार पर तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी गुरिया देवी, समिति प्रत्याशी, सीमा पांडेय और जिला परिषद प्रत्याशी मोहम्मद अरमान का नाम लिखा हुआ था। झारखंड के कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आकर बीजेपी का एक पोस्टर चिपका दिया। इसके बाद से इलाके में विवाद हो गया। तृणमूल कांग्रेस के नेता मनोज तिवारी ने कहा कि झारखंड के कुछ बीजेपी के लड़के रात के अंधेरे में दीवार पर अपना पोस्टर चिपका दिया। बीजेपी ऐसा करना चाहती है कि क्षेत्र को अशांत करें। तृणमूल कांग्रेस इसमें कदम नहीं उठाएगी। वह लोग कानूनी कार्रवाई करेंगे। पुलिस प्रशासन को इस बारे में सूचित कर दिया है। वह लोग आश्वस्त हैं कि प्रशासन न्याय करेगा। हालांकि, सालानपुर बीडीओ अदिति बसु ने कहा कि पुलिस के पास शिकायत आई है। उसके बाद ही पोस्टर को हटाया गया। आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।