हडामडीह ग्राम में संपन्न हुआ आईएसपी सीएसआर इंटरविलेज महिला कबड्डी प्रतियोगिता
बर्नपुर । ईस्को इस्पात संयंत्र बर्नपुर का सीएसआर विभाग आईएसपी के ही खेल एवं रिक्रिएशन विभाग के सहयोग से मंगलवार को हडामडीह ग्राम में इंटरविलेज महिला कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में ईस्को इस्पात संयंत्र बर्नपुर के आस पास के छह गांवों श्यामबांध हडामडीह, रामबांध, छिन्मस्ता, श्यामडीह और सुर्जानगर के प्रतिभागियों ने भाग लिया। आईएसपी सीएसआर इंटरविलेज महिला कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन उमेन्द्र पाल सिंह, सीजीएम इन चार्ज एचआर ने किया। रामबाँध की टीम ने रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण फाइनल में श्यामबांध की टीम को 3 पॉइंट से हराया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने खेल एवं रिक्रिएशन विभाग द्वारा आयोजित आईएसपी सीएसआर इंटरविलेज महिला कबड्डी प्रतियोगिता की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने हडामडीह ग्राम में प्रतियोगिता के आयोजन को एक अच्छा प्रयास बताया। उन्होंने आशा व्यक्त कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से लड़कियों का आत्मविश्वास बढेगा। सीएसआर विभाग के प्रमुख बिनोद कुमार ने कहा कि हमारा जीवन खेल कूद की तरह होना चाहिए। जिसमें हार अंतिम नहीं होती और एक व्यक्ति को अगले मुकाबले में भाग लेने के लिए फिर से मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि आईएसपी का सीएसआर विभाग खेल एवं रिक्रिएशन विभाग के सहयोग से खिलाडियों को प्रशिक्षण एवं इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करता आ रहा है, जिसके फलस्वरूप कई महिला खिलाडी राष्ट्रीय टीम में खेल में हिस्सा ले चुकी हैं। दिनेश कुमार वरीय प्रबंधक (सीएसआर) ने जानकारी दी कि सीएसआर विभाग विभाग इस तरह की प्रतियोगिता अगले साल भी फुटबॉल एवं कबड्डी में पुरुष और महिला खिलाडियों के लिए 2025 में आईएसपी के ही खेल एवं रिक्रिएशन विभाग के सहयोग से आयोजित करेगा, जिससे स्थानीय प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलेगा। इस कार्यक्रम को आयोजित एवं सफल बनाने में संजय कुमार सिन्हा, वरीय प्रबंधक (खेल एवं रिक्रिएशन) और उनकी उर्जावान टीम का प्रमुख योगदान रहा। आईएसपी सीएसआर इंटरविलेज महिला कबड्डी प्रतियोगिता को देखने एवं हौसला आफजाई करने के लिए अच्छी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे।