नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में सिलेक्शन पाने वाले युवक और युवती को कृष्णा प्रसाद ने की आर्थिक मदद
आसनसोल । शिल्पांचाल प्रतिभावान युवक युवतियों की कमी नहीं है। कमी है तो इनकी अंदर छुपी प्रतिभाओं को उजागर करना। किसी भी क्षेत्र जैसे क्रीड़ा हो या शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभावान प्रतिभागियों को तराशने की। जामुड़िया क्षेत्र के बोगरा निवासी विश्वरूप माझी और ईशा चक्रवर्ती का नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में सिलेक्शन हुआ है। उन्होंने किक बॉक्सिंग में शिल्पांचल का नाम पूरे देश में रोशन किया है। अगर इसी तरह मेहनत करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब यह ओलंपिक में भी प्रतिनिधित्व कर शिल्पांचल सहित देश का नाम रोशन करेंगे। लेकिन इनके प्रोत्साहन के लिए सभी को आगे बढ़ने की जरूरत है। इसी क्रम में इन प्रतिभावान खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी सह बहुप्रतिभावान कृष्णा प्रसाद इनकी आर्थिक मदद के लिए आगे बढ़े। इन दोनों खिलाड़ियों को नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में भाग लेने पंजाब के जालंधर जाना था। लेकिन आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण वे लोग नहीं जा पा रहे थे। कृष्णा प्रसाद ने इन दोनों को आर्थिक मदद की और गोल्ड मेडल पाने की शुभकामनाएं दी। कृष्णा प्रसाद बेमिसाल सामाजिक कार्य अब क्रीड़ा क्षेत्र में भी बढ़ रहा है।