बाराबनी फरीदपुर एफपी स्कूल समीप धंसान होने से दहशत का माहौल
बाराबनी । बाराबनी ब्लॉक के दोमोहानी ग्राम पंचायत अंतर्गत फरीदपुर एफपी स्कूल समीप धंसान होने से दहशत का माहौल है। दुर्घटना की आशंका को देखते हुए प्रशासन की ओर से पूरे स्कूल को बांस से घेराबंदी कर दी गई है। स्कूल के मुख्य गेट के पास ही धंसान के कारण गोफ बन जाने से अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। सूचना पाकर पहुंचे डीआई देवब्रत पाल ने स्कूल के शिक्षिकों के साथ ग्रामीणों से जानकारी ली। उन्होंने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को देने के साथ बच्चों को दूसरे स्थान सुरक्षित स्थान पर पढ़ाये जाने की व्यवस्था पर शिक्षकों को दिशा निर्देश दिया। इधर स्कूल के पास धंसान की जानकारी पाकर पहुंचे ईसीएल के सिक्योरिटी व सीआईएसएफ के साथ पहुंचे कर्मियों ने गोफ की भराई करने का प्रयास किया। इस दौरान मौजूद ग्रामीणों ने पूरे धंसान प्रभावित इलाके में भराई करने की मांग की । जिसे देख ईसीएल की टीम वापस लौट गयी।