ईडी, सीबीआई के डर से सर नहीं झुकाउंगा – अभिषेक बनर्जी
सालानपुर । पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार का दौर तेज हो गया है। शुक्रवार सालानपुर के रूपनारायणपुर में तृणमूल के प्रचार में सांसद सह प्रदेश महासचिव अभिषेक बनर्जी पहुंचे। उन्होंने करीब आधे घंटे के रोड शो के बाद भाजपा और केन्द्र पर करारा हमला बोला। पंचायत चुनाव बाद केन्द्र के खिलाफ जोरदार आन्दोलन का आह्वान कर दिल्ली चलो का नारा दिया। उन्होंने कहा 10 लाख लोगों को दिल्ली ले जाकर आन्दोलन करेंगे। विभिन्न मदों पर राज्य की हजारों करोड़ राशि केन्द्र पर रोकने का आरोप लगाया। कहा ईडी, सीबीआई के डर से सर नहीं झुकाउंगा। प्रधानमंत्री कह रहे हैं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, इसकी गारंटी लेते। जिले का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी जितेन्द्र तिवारी हैं, वह आज भाजपा में है। सारधा घोटाले के आरोपित सुदीप्त सेन ने सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ पत्र दिया था, आज वह भाजपा के नेता हैं। यह लोग सत्ता में आने पर क्या करेंगे । पंचायत चुनाव में एक इंच जमीन भी इनलोगों को नहीं देंगे। इस दौरान जिला टीएमसी अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासू, आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष एवं उपमेयर अभिजीत घटक, उपमेयर वसीम उल हक, विधायक हरेराम सिंह समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। आसनसोल में घुसने दीजिए, समझा देंगे कौन कितने पानी में है – जितेंद्र तिवारी
सालानपुर में अभिषेक बनर्जी ने चुनाव प्रचार के दौरान आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी पर करारा प्रहार किया। उन्होंने जितेंद्र तिवारी को पश्चिम बर्दवान जिले का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी करार दिया। इस पर पलटवार करते हुए जितेंद्र तिवारी ने कहा, मुझे समझ नहीं आता कि अभिषेक बनर्जी इतना कोयला कोयला क्यों कर रहे है। ऐसा लगता है कि उन्हें अन्नप्राशन में खाने के दौरान खीर की जगह 50 ग्राम कोयला खिलाया गया। अभिषेक पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, अगर हम इतने ही बुरे हैं तो पार्टी से बाहर जाते वक्त पैर क्यों पकड़ रहे थे? पुलिस का सहारा लेकर मेरे आसनसोल में प्रवेश पर रोक लगाने के लिए प्रशासन का उपयोग क्यों किया? उन्होंने कहा कि उनको एक बार आसनसोल में घुसने दीजिए, वह समझा देंगे कौन कितने पानी में है। शुभेंदु अधिकारी पर अभिषेक बंदोपाध्याय के हमले को लेकर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी आने वाले समय का बंगाल के उत्तराधिकारी हैं और अभिषेक बनर्जी इस विरासत को समझते हैं। जिनके बलबुते उनकी पहचान एक नेता के रूप में बनी है, उनको शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को परास्त किया है। असली बात यह है कि वह बार-बार शुभेंदु अधिकारी का नाम लाकर और चर्चा करके लोकप्रिय होने की कोशिश कर रहे हैं।