बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ शिव मंदिर से निकाली गई भव्य कलशयात्रा
। बर्नपुर के पूर्णिया तालाब के पास बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ शिव मंदिर से सोमवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर की ओर से आयोजित होने वाली श्री शिव महापुराण महायज्ञ को लेकर ही कलशयात्रा निकली गई, जो मंदिर प्रांगण से पूरी विधिवत तरीके से निकाली गयी। यह बर्नपुर नरसिंह बांध, दुबे पाड़ा, बालाजी रोड, शास्त्रीनगर होते हुए शांतिनगर पूर्णिया तालाब स्थित मंदिर में समाप्त हुआ। इस दौरान 151 कलश के साथ महिला श्रद्धालुओं ने कलश में जल लेकर मंदिर पहुंचे थे। मंदिर में एक सप्ताह तक शिव महापुराण का कथा होगा। इस दौरान मंदिर कमेटी के सचिव बालेश्वर यादव ने कहा कि बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ शिव मंदिर प्रत्येक वर्ष सावन को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार भी हमलोग सावन की शुरूआत में ही कलशयात्रा के साथ शिव महापुराण महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। 7 दिनों तक महापुराण का कथा चलेगा, जिसमें कथा भी वृंदावन और बाराणसी से आये आचार्य द्वारा कहा जायेगा। इस दौरान कलशयात्रा में पार्षद राकेश शर्मा, मानोज यादव, शशि सिंह, चरणजीत सिंह सहित आदि मौजूद थे।