काजी नजरुल विश्वविद्यालय के विकास कार्यक्रम पर दिया जायेगा जोर
आसनसोल। आसनसोल के काजी नजरूल विश्वविद्यालय के नवनियुक्त अंतरिम वाइस चांसलर डॉ. देवाशीष बनर्जी ने सोमवार विश्वविद्यालय परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द विश्वविद्यालय में बीते कुछ दिनों से चल रहा गतिरोध समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएचडी के साथ-साथ जिन प्रोफेसर की पदोन्नति रुकी हुई थी और पदोन्नति के लिए नामों की सूची लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और बहुत जल्द प्रोफेसरों की पदोन्नति भी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की भूमिका भी काफी सकारात्मक है सरकार की तरफ से विश्वविद्यालय के विकास के लिए 36 करोड़ रुपए अनुमोदित किए गए हैं। सांसद निधि से भी 15 करोड़ रुपए मिले हैं और कॉलेज के चांसलर ने भी उनको कहा है कि आप सबको साथ लेकर विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए जो भी जरूरी है कदम उठाइए। उन्होंने कहा कि इसी तरह से सबको साथ मिलाकर विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा और उनको पूरी उम्मीद है कि उनके आने से पहले जो भी गतिरोध यहां पर था वो सब समाप्त हो जाएगा। पुराने राज्य सरकार चांसलर सहित विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया उन्होंने मीडिया को भी एक संदेश दिया उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मीडिया एक सकारात्मक भूमिका पालन करें और उन पर नजर रखें जहां पर विश्वविद्यालय से कोई चूक हो रही है मीडिया उनसे सवाल करें ताकि वह अपनी गलतियों को सुधार सकें।