तृणमूल प्रार्थियों के समर्थन में किया गया चुनाव प्रचार
बाराबनी । आगामी 8 जुलाई को पंचायत चुनाव का मतदान होगा। चुनाव प्रचार को लेकर कुछ दिन शेष रह जाने के कारण विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से जोरों से धुंआधार चुनाव प्रचार किया जा रहा है। जामग्राम ग्राम पंचायत के खड़ाबड़ में सोमवार को तृणमूल प्रार्थियों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया गया। इस दौरान तृणमूल प्रार्थियों ने रैली कर जनसंपर्क कर लोगों से मुलाकात की। तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष सह पंचायत समिति प्रार्थी असित सिंह ने बताया कि बाराबनी की जनता ने हमेशा से ही तृणमूल कांग्रेस जीत का आशिर्वाद दिया है। 8 जुलाई को भी तृणमूल कांग्रेस को जनता का आशिर्वाद मिलेगा। इस दौरान जिला परिषद प्रार्थी पूजा माड्डी, अशोक ठाकुर, विदाई प्रधान केशव राउत सहित काफी संख्या में तृणमूल कर्मी मौजूद थे।