बाराबनी ब्लॉक के 8 ग्राम पंचायतों के कुल 118 सीटों में से 116 पर तृणमूल कांग्रेस को जीत जबकि विपक्ष माकपा तथा भाजपा को 1- 1 सीट
बाराबनी । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दोमुहानी केलेजोड़ा गर्ल्स हाई स्कूल के मतगणना केंद्र में की गई। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे मतगणना शुरू की गई। बाराबनी ब्लॉक के 8 ग्राम पंचायतों में से 4 ग्राम पंचायत जामग्राम, बाराबनी, पचगछिया तथा पानुड़िया ग्राम पंचायत में तृणमूल कांग्रेस को पहले ही निर्विरोध जीत मिल चुकी थी। वहीं शेष बचे 4 ग्राम पंचायत दोमुहानी, पुचड़ा, ईटापाड़ा तथा नूनी ग्राम पंचायत के लिये हुए चुनाव के मतों की गिनती की गई। दोमुहानी, पुचड़ा तथा ईटापाड़ा ग्राम पंचायत में चुनाव लड़ रहे सभी तृणमूल कांग्रेस के जीत की घोषणा की गई। वहीं नूनी ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 5 से चुनाव लड़ रही माकपा प्रार्थी श्रुति मूर्मू तथा इसी ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 8 की भाजपा प्रार्थी रितू बाउरी ने जीत दर्ज की। मतगणना के पश्चात बाराबनी ब्लॉक के 8 ग्राम पंचायतों के कुल 118 सीटों में से 116 पर तृणमूल कांग्रेस को जीत मिली है जबकि विपक्षी दल माकपा तथा भाजपा को 1- 1 सीट से संतोष जताना पड़ा है। दूसरी तरफ बाराबनी पंचायत समिति की कुल 23 सीटों में से 9 सीटों पर विरोधी दलों की ओर से नामांकन नहीं किये जाने के कारण इन 9 सीटों पर पहले तृणमूल कांग्रेस की निर्विरोध जीत हो चुकी थी। वहीं शेष 14 सीटों के लिये हुए चुनाव के मतों की गिनती की गई जिसमें सभी 14 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस प्रार्थियों ने जीत दर्ज किया। 2018 में भी बाराबनी पंचायत समिति पर जीत दर्ज कर बोर्ड गठन किया था।