21 जुलाई शहीद दिवस रैली को सफल बनाने को लेकर बैठक
आसनसोल । आसनसोल के राहा लेन स्थित तृणमूल कार्यालय में मंगलवार को एक 21 जुलाई शहीद दिवस रैली को सफल बनाने के लिए बैठक किया गया। कोलकाता में होने वाले तृणमूल कांग्रेस के विशाल जनसभा के लिए प्रस्तुति सभा का आयोजन किया गया। यहां पर आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 32 वार्डों के पार्षद नेता कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे। इस मौके पर राज्य के कानून सह श्रममंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, राजेश तिवारी सहित तमाम नेता कार्यकर्ता समर्थक गण उपस्थित थे। इस मौके पर मलय घटक ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार प्रदेश के लगभग 2 लाख करोड़ रुपया रोक कर रखी है। इसके बाद भी राज्य की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी लोगों के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में एक गर्भवती महिला को अगर प्रसव वेदना होती है तो एक फोन करने पर एंबुलेंस आ जाती है और नि:शुल्क ही उस महिला को अस्पताल ले जाया जाता है। प्रसव के बाद उस महिला को फिर नि:शुल्क रूप से घर पंहुचाया जाता है। उनको 900 रुपए का चेक भी दिया जाता है। मंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी ने स्वास्थ्य साथी कार्ड बनाया जिसमे शत प्रतिशत लोगों को चिकित्सा सेवा प्रदान की जाती है। जबकि केंद्र सरकार आयुष्मान भारत कार्ड की बात करती है। आयुष्मान कार्ड में सिर्फ 18 प्रतिशत लोगों को चिकित्सा सेवा मिलती है। मलय घटक ने कहा कि अगर पंचायत चुनाव में किसी किसी सीट पर विरोधियों को जीत मिलती है तो इसका मतलब तृणमूल की कमी है। तृणमूल लोगों को समझा नहीं पाई। वहीं 21 जुलाई के कोलकाता की सभा को लेकर उन्होंने कहा कि अभी से तैयारी करनी होगी। आसनसोल उत्तर के दो ब्लॉक में 32 वार्ड हैं जिनमे से अगर हर एक वार्ड से भी एक बस जाती है तो कम से कम 32 बसों की जरूरत होगी। इसके लिए अभी से तैयारी करनी होगी। उन्होंने दोनों ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्षों तथा वार्ड अध्यक्षों को जिम्मेदारी लेने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोलकाता में जहां सभा होगी। वहां तक पंहुचने में ट्रेन एक बहुत अच्छा उपाए है। हावड़ा स्टेशन से वह स्थान नजदीक है। जब वह लोगों को सभा में ले जाते थे तो ट्रेन से जाते थे। हावड़ा में उतरकर स्टेशन से एक विशाल रैली सभास्थल तक जाती थी।