बुधवार का राशिफल : आज नौकरी-बिजनेस में चमकेगी किस्मत, अधूरे काम होंगे पूरे, पढ़ें अपना राशिफल
दिल्ली । आज का दिन राशिफल की दृष्टि से मेष, मिथुन और तुला राशि के लोगों के लिए शुभ रहेगा. उनको हर काम में सफलता मिलेगी. कुछ राशियों के लोगों को सावधान रहना होगा.
मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 12 July 2023)
आज आपका दिन अनुकूलता से भरा रहेगा. सभी कामों में सफलता मिलने से आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. आर्थिक क्षेत्र में आपका दिन लाभदायक साबित होगा. मित्रों और सगे-संबंधियों के साथ मुलाकात से घरेलू वातावरण आनंद और उल्लास से भरा रहेगा. उत्तम वस्त्र और भोजन मिलेगा. मित्र वर्ग तथा रिश्तेदारों की ओर से उपहार मिल सकता है.
वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 12 July 2023)
आज आपका मन अनेक प्रकार की परेशानियों से घिरा रहेगा. स्वास्थ्य खराब होगा, विशेष रूप से अपनी आंख का ध्यान दें. घर में पारिवारिक सदस्य और स्नेहीजनों की तरफ से विरोध का वातावरण निर्मित होगा. खर्च की मात्रा बढ़ेगी. शुरू किए गए काम अधूरे रहेंगे, अधिक परिश्रम के बावजूद कम सफलता मिलेगी. दुर्घटना की भी संभावना है.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 12 July 2023)
आज अनेक रूप से लाभ होने के कारण आपके उल्लास में दोगुनी वृद्धि होगी. पत्नी एवं बेटे की तरफ से लाभदायी समाचार मिलेंगे. मित्रों से हुई मुलाकात से आनंद मिलेगा. शादी के लिए योग्य जीवनसाथी तलाश रहे युवक-युवतियों को खुशखबरी मिल सकती है. आज उत्तम भोजन का योग है.
कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 12 July 2023)
आज का दिन आपके व्यवसाय के लिए लाभदायी है. आप पर उच्च अधिकारियों की कृपा रहेगी. आपके वर्चस्व में वृद्धि होगी. पदोन्नति की संभावना है. परिवार में आवश्यक विषयों पर चर्चा होगी. माता का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. धन संपत्ति और मान सम्मान के अधिकारी बनेंगे. घर की साज-सज्जा में फेरबदल कर सकते हैं. कुछ थकान का अनुभव भी करेंगे.
सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 12 July 2023)
आज का दिन धार्मिक कामों में गुजरने वाला है. परिजनों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का सुनहरा अवसर मिलेगा. आज पहले हाथ में आए काम को पूरा करें, फिर दूसरे काम की ओर बढ़ें. गुस्से पर संयम रखें. व्यवसाय में बाधा आ सकती है. नौकरीपेशा लोगों को टारगेट पूरा करने में दिक्कत आएगी. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा.
कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 12 July 2023)
आज आपके लिए वाणी पर अंकुश और संयम रखना अत्यंत आवश्यक है. गुस्से के कारण परिजनों के साथ आपका मेल-जोल बना रहेगा और वैवाहिक जीवन में अधिक निकटता रहेगी. किसी के साथ मनमुटाव हो सकता है. आपके विरोधी आपके लिए परेशानी उत्पन्न कर सकते हैं, इसलिए सचेत रहें. नए काम का आरंभ करने के लिए समय अनुकूल नहीं है. पानी से दूर रहना आपके लिए हितकर है. खर्च में वृद्धि हो सकती है. आप आध्यात्मिक मामलों में अधिक रुचि रखेंगे.
तुला राशिफल (Tula Rashifal, 12 July 2023)
आज का दिन मौज- मस्ती और मनोरंजन के साथ व्यतीत होगा. किसी नए व्यक्ति के साथ आकर्षण महसूस होगा और उनके साथ आपको प्रसन्नता मिलेगी. प्रवास में मित्रों और प्रियजनों का साथ आपके आनंद को दोगुना कर देगा. नए वस्त्राभूषण खरीदने अथवा पहनकर बाहर जाने का अवसर आएगा. शारीरिक और मानसिक रूप से ताजगी और स्फूर्ति अनुभव होगा. सार्वजनिक मान- सम्मान में वृद्धि होगी. प्रेम संबंध बेहतर होंगे. उत्तम भोजन तथा दांपत्य सुख की प्राप्ति होगी.
वृश्चिक राशिफल (Vrischika Rashifal, 12 July 2023)
आज का दिन हर तरह से सुखमय गुजरेगा. परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत होगा. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और प्रसन्न रहेंगे. नौकरीपेशा लोगों को साथी कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा. मायके से आपको अच्छे समाचार मिलेंगे. धनलाभ होगा. अधूरे काम आज पूरे होंगे.
धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 12 July 2023)
आज आपको क्रोध पर संयम बरतने की जरूरत है. पेट संबंधित बीमारियों से परेशानी होगी. किसी भी काम में सफलता न मिलने से निराशा हो सकती है. साहित्य या अन्य किसी सृजनात्मक कला के प्रति रुचि रहेगी. संतान के प्रति चिंता रहने से आप परेशान रह सकते हैं. कहीं जाने की योजना को हर संभव टालें, वरना नुकसान हो सकता है.
मकर राशिफल (Makar Rashifal, 12 July 2023)
प्रतिकूलताओं का सामना करें. पारिवारिक क्लेश आपके मन को व्यथित करेंगे. माता का स्वास्थ्य चिंता पैदा कर सकता है. सार्वजनिक जीवन में अपयश या अपकीर्ति मान- प्रतिष्ठा को हानि पहुचाएंगे. पर्याप्त आराम और नींद न मिलने से स्वास्थ्य खराब होगा. ताज़गी तथा स्फूर्ति का अभाव रहेगा. मित्रों से नुकसान होने का भय है.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 12 July 2023)
आज आपका मन बहुत राहत महसूस करेगा. शारीरिक स्वस्थता आपके उत्साह में वृद्धि होगी. पड़ोसियों और भाई बहनों के साथ अधिक मेल-मिलाप रहेगा. घर में मित्रों और स्नेहियों का आगमन आनंददायी बनेगा. प्रवास होने की संभावना है. प्रिय व्यक्ति का साथ और भाग्य वृद्धि का योग है.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 12 July 2023)
आज का दिन आर्थिक योजना बनाने के लिए बहुत अच्छा है. आप जो काम पूरा करने का निश्चय करेंगे, उसे पूरा कर सकेंगे. व्यापार में वृद्धि होगी. आपकी आय भी बढ़ेगी. सुंदर स्थान पर प्रवास पर जाने की संभावना है. महिलाओं से लाभ और खान-पान तथा मान- सम्मान प्राप्त कर सकेंगे. बिजनेस में नए संबंध बनेंगे. उससे लाभ होगा. संतान और पत्नी की तरफ से अच्छे समाचार मिलने से आनंद अनुभव करेंगे. वैवाहिक जीवन में आनंद रहेगा.